इस्लाम चौक, पर मरहूम सैयद तहज़ीबुल हसन जैदी की बरसी पर मजलिस का आयोजन 11 मई को तामीर हसन शीबू जौनपुर नगर के इस्लाम चौक स्थित अज़ाखाना मरह...
इस्लाम चौक, पर मरहूम सैयद तहज़ीबुल हसन जैदी की बरसी पर मजलिस का आयोजन 11 मई को
तामीर हसन शीबू
जौनपुर नगर के इस्लाम चौक स्थित अज़ाखाना मरहूम शेख मोहम्मद इस्लाम में 11 मई 2025, दिन रविवार को रात 7:30 बजे एक विशेष मजलिसे बरसी का आयोजन किया जाएगा। यह मजलिस मरहूम सैयद तहज़ीबुल हसन जैदी करबलाई (इब्ने सैयद शब्बीर हसन जैदी मरहूम) की याद में, उनके लिए ईसाल-ए-सवाब की नियत से रखी गई है।
मजलिस के आयोजन की ज़िम्मेदारी इस्लाम चौक के मुतवल्ली सैयद नजमुल हसन जैदी (इब्ने सैयद शब्बीर हसन जैदी मरहूम) एवं उनके परिजनों द्वारा की जा रही है। आयोजन के दौरान शोक और श्रद्धा का माहौल रहेगा, जिसमें जिले भर के मुमिनीन की शिरकत अपेक्षित है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
मजलिस की सोज़ख़्वानी जनाब सैयद गौहर अली जैदी व उनके रुफ़क़ा द्वारा अंजाम दी जाएगी, जबकि पेशख़्वानी का फरीज़ा जनाब तनवीर जौनपुरी एवं जनाब तालिब जैदी जौनपुरी निभाएंगे।
मुख्य ख़िताब हज़रत हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सैयद समर ज़ैदी साहब क़िब्ला (चाँदपुर, बिजनौर) द्वारा किया जाएगा, जो मजलिस को संबोधित करते हुए मरहूम की धार्मिक सेवाओं और उनकी शख्सियत पर रोशनी डालेंगे। इसके अतिरिक्त, नौहाख़्वानी अंजुमन असग़रिया, पुरानी बाज़ार, जौनपुर की ओर से प्रस्तुत की जाएगी, जो मजलिस के अंत में मातमी माहौल को और भी गहरा करेगी।
सोगवारान की अपील
मजलिस की मेज़बानी मरहूम के परिजनों द्वारा की जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से सैयद नवाब जैदी, सैयद शबाब जैदी, सैयद जैग़म जैदी, सैयद दानिश जैदी, सैयद राशिद जैदी, सैयद समीर जैदी व समस्त अहले ख़ानदान शामिल हैं। परिवार की ओर से सभी मुमिनीन से अदब के साथ अपील की गई है कि वह इस मजलिस में शामिल होकर मरहूम को ख़िराजे अक़ीदत पेश करें और ईसाल-ए-सवाब में शरीक़ हों
COMMENTS