जफराबाद में पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार अनवर हुसैन जौनपुर जफराबाद: कस्बे के बाईपास क्षेत्र में 17 अप...
जफराबाद में पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार
अनवर हुसैन
जौनपुर जफराबाद: कस्बे के बाईपास क्षेत्र में 17 अप्रैल की रात हुई सनसनीखेज पिकअप लूटकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने जफराबाद थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दिलशाद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के अनुसार, लूट की इस साजिश को अंजाम देने की पूरी पटकथा दिलशाद और उसके सहयोगी सलमान उर्फ साहिल ने मिलकर लिखी थी। गिरफ्तार आरोपी सलमान शाहगंज का निवासी है, जो घटना वाले दिन पिकअप की रेकी कर रहा था। वह लगातार गोतस्कर दिलशाद को पिकअप की गतिविधियों की जानकारी देता रहा।
एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी दिलशाद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूटकांड को अंजाम दिया। पुलिस की टीमें लगातार जनपद जौनपुर और पड़ोसी जनपद आजमगढ़ में दबिश दे रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर सलमान को बेलांव पुल के पास जंगल से धरदबोचा।
लूट में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि यह स्कॉर्पियो किसी अन्य व्यक्ति की है, जिसे कुछ पैसे देकर दिलशाद ने इस्तेमाल के लिए लिया था। पुलिस ने लूटी गई पिकअप को भी बरामद कर लिया है।
इस मामले का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, एसओजी प्रभारी रामजनम यादव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
पुलिस अब मुख्य आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लूटकांड की इस गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता भी सलाखों के पीछे होगा।
COMMENTS