एसपी जौनपुर ने मड़ियाहूं थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश तामीर हसन शीबू जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने शनिवार को मड़िया...
एसपी जौनपुर ने मड़ियाहूं थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने शनिवार को मड़ियाहूं थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने अभिलेखों, हवालात, बैरक, थाना कार्यालय एवं सीसीटीएनएस कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था, अभिलेखों के उचित रख-रखाव और उनके अद्यतन किए जाने की स्थिति को परखा।
एसपी ने थाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि अभिलेखों को समय-समय पर अपडेट रखा जाए और साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस मौके पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
COMMENTS