विश्व होम्योपैथिक दिवस पर डॉ. हैनिमन को दी गई श्रद्धांजलि, होम्योपैथी की उपलब्धियों पर हुआ संवाद अनवर हुसैन जौनपुर। विश्व होम्योपैथिक दिवस ...
विश्व होम्योपैथिक दिवस पर डॉ. हैनिमन को दी गई श्रद्धांजलि, होम्योपैथी की उपलब्धियों पर हुआ संवाद
अनवर हुसैन
जौनपुर। विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुएल हैनिमन की जयंती पर डॉ. राम नारायण सिंह के आवास पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रह्मदेव पांडेय एवं डॉ. बी.बी. नवाब सिंह द्वारा डॉ. हैनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने डॉ. हैनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में डॉ. बी.बी. सिंह नवाब और डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने डॉ. हैनिमन के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपलब्धियों और इसके महत्व को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. बी.बी. सिंह नवाब, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. ब्रह्मदेव पांडेय, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. तुषार सिंह, डॉ. हर्षित सिंह, डॉ. अभय राज यादव, डॉ. संपूर्णानंद अस्थान, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. विजय कुमार यादव व डॉ. बी.डी. शर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
COMMENTS