चालाक ठगों ने विश्वास में लेकर रोडवेज पर यात्री से की ठगी, कीमती सामान और नकदी लेकर फरार तामीर हसन शीबू जौनपुर, थाना लाइन बाजार:प्राप्त जा...
चालाक ठगों ने विश्वास में लेकर रोडवेज पर यात्री से की ठगी, कीमती सामान और नकदी लेकर फरार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर, थाना लाइन बाजार:प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. कन्हैया लाल निवासी मोठ शेखजाया, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपनी पत्नी गीता देवी व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ लम्भुआ सुल्तानपुर जा रहे थे। जौनपुर रोडवेज पर जब वह यातायात वाहन से उतरे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और स्वयं को "धनिया मऊ निवासी राजेन्द्र मोदनवाल के पुत्र" बताते हुए विश्वास में लिया।
दोनों युवकों ने पहले चाय पिलाने के बहाने से ले जाने की कोशिश की, फिर चाय न मिलने पर जूस पिलाने का बहाना बनाया और पीड़ित को एक दुकान में बैठाकर कहा कि “10 मिनट में वापस आते हैं।” इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति रोडवेज बस में जाकर पीड़ित के परिजनों से कहा कि ऊपर बुला रहे हैं और सामान हमें दे दीजिए।
परिजनों ने विश्वास कर सूटकेस और बैग सौंप दिया, जिसमें एक नथनी, एक पायल, दो चांदी की अंगूठियाँ, एक बिंदीया और ₹25,001 नकद सहित कीमती सामान मौजूद था। आरोपी उक्त सामान लेकर चंपत हो गए। घटना लगभग दोपहर 1 बजकर 15 मिनट की है।
प्रार्थी ने थाना लाइन बाजार में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
COMMENTS