हम लोगों ने ठाना बच्चों को स्कूल लाना स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली ( जौनपुर )। शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मारूफपुर र...
हम लोगों ने ठाना बच्चों को स्कूल लाना
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
(जौनपुर)। शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मारूफपुर रुधौली के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत विशाल रैली निकाली । रैली में शामिल बच्चे स्लोगन और तख्तियां के माध्यम से अपने परिजनों को यह संदेश दे रहे थे कि आप बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में अवश्य कराएं।
बच्चों ने यह भी नारा लगाया हम लोगों ने ठाना है अपने आसपास के बच्चों को स्कूल जरूर लाना है।
मरूफपुर विद्यालय से शुरू हुई रैली पूरे गांव में भ्रमण के बाद फिर वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई।
रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया । ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने बच्चों को ट्रॉफी बिस्किट वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।
बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को बेहतर पठन-पाठन के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। गांव के सभी विद्यालयों को हाईटेक करते हुए कंप्यूटर व अत्याधुनिक तरीके का ब्लैक बोर्ड भी उपलब्ध करा रही है।
इसलिए यहां के बच्चे आगे चलकर देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे यही हमारी शुभकामनाएं। उन्होंने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां के विद्यालय के प्रति वह हमेशा सहयोग करते रहते हैं।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक रामकृपाल सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
COMMENTS