वक्फ संशोधन बिल के बाद वक्फ संपत्तियों को लेकर तेज़ हुई चर्चा, अवैध कब्जों की जांच की उठी मांग अनवर हुसैन जौनपुर। वक्फ बोर्ड में संशोधन से ...
वक्फ संशोधन बिल के बाद वक्फ संपत्तियों को लेकर तेज़ हुई चर्चा,
अवैध कब्जों की जांच की उठी मांग
अनवर हुसैन
जौनपुर। वक्फ बोर्ड में संशोधन से जुड़ा बिल जब से संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ है, तब से देशभर में वक्फ संपत्तियों को लेकर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और गांव से लेकर शहरों तक, चौराहों व गलियों में वक्फ की संपत्तियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी साफ तौर पर कहा है कि वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जों की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद जौनपुर में भी वक्फ संपत्तियों को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं लोगों का कहना है कि जिले में भी बड़ी संख्या में वक्फ की ऐसी संपत्तियाँ मौजूद हैं, जिन पर या तो अवैध कब्जा है या फिर उन्हें बेचा जा चुका है। आरोप यह भी हैं कि यह सब वक्फ के पूर्व व वर्तमान जिम्मेदारों और मुतवल्लियों की मिलीभगत से संभव हुआ है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मुस्लिम समाज के पूर्वजों ने जो संपत्तियाँ समाज की भलाई के लिए वक्फ की थीं, आज उन पर न तो समाज के ज़रूरतमंदों का हक है और न ही वक्फ बोर्ड की पारदर्शी निगरानी। उल्टा, कुछ लोगों द्वारा इन संपत्तियों को भारी रकम लेकर निजी हाथों में बेचे जाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि वर्षों से वक्फ से जुड़े जिम्मेदारों द्वारा न तो किसी ग़रीब मुस्लिम परिवार को मदद दी गई, और न ही इन संपत्तियों से प्राप्त आय का उपयोग जनकल्याण में किया गया। वहीं, अब जब वक्फ संशोधन विधेयक कानूनी रूप से प्रभावी हो चुका है, तो लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जौनपुर में भी वक्फ से जुड़ी संपत्तियों की निष्पक्ष जांच कराएगा।इस बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या जिला प्रशासन, वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों और उन्हें बेचेने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दब कर रह जाएगा फिलहाल जौनपुर में वक्फ संपत्तियों को लेकर चर्चा गरम है और लोग प्रशासन की अगली कार्रवाई पर निगाहें गड़ाए हुए हैं।
COMMENTS