जूस पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बाजार में तनाव, पुलिस तैनात रिपोर्ट इज़हार हुसैन जौनपुर (जफराबाद): जफराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाज...
जूस पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बाजार में तनाव, पुलिस तैनात
रिपोर्ट इज़हार हुसैन
जौनपुर (जफराबाद): जफराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार रात करीब 8 बजे जूस पीने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। एहतियातन बाजार की कई दुकानों को बंद करा दिया गया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई। कुछ दुकानदारों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मामला बिगड़ता चला गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
COMMENTS