शोभायात्रा में शस्त्र प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध जिलाधिकारी जौनपुर , आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जयंती जै...
शोभायात्रा में शस्त्र प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध जिलाधिकारी
जौनपुर, आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी पर्वों को आपसी सौहार्द व शांति के साथ मनाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान बिजली, पानी और सफाई की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि लटके हुए तारों की मरम्मत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
शोभा यात्राओं को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डीजे की ध्वनि और ऊंचाई मानकों के अनुसार होनी चाहिए और किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। नगर निकायों को निर्देश दिए गए कि 5-6 अप्रैल को मंदिरों में होने वाले भजन कार्यक्रमों से पूर्व साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों की सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिए गए। साथ ही शोभा यात्रा मार्गों पर फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी सतर्क नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द नन्दन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
COMMENTS