नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप तामीर हसन शीबू जौनपुर। शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित ओम साईं बा...
नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित ओम साईं बाल चिकित्सा केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मामला डॉक्टर अभिषेक मिश्रा के क्लिनिक का है, जहां नवजात को इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों का कहना है कि बच्चे की स्थिति सामान्य थी और डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उसे अंदर ले जाकर कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चिकित्सा संस्थान के बाहर विरोध जताया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और बच्चे की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
क्या बोले परिजन:
बच्चे के पिता ने बताया, “हमारा बच्चा बिल्कुल ठीक था, उसे मामूली तकलीफ थी। डॉक्टर ने कहा कि कुछ चेकअप करेंगे, लेकिन थोड़ी देर बाद बताया कि बच्चा नहीं रहा। हमें लगता है कि इलाज में लापरवाही हुई है।”
स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
हालांकि, कुछ देर के लिए क्लिनिक के बाहर तनाव की स्थिति रही, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में माहौल को शांत कर लिया गया। अभी तक डॉक्टर अभिषेक मिश्रा की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
COMMENTS