नगर पंचायत अध्यक्ष बनीं रूक्मिणी एवं उनके पति बनें श्री कृष्ण। जौनपुर केराकत।नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के आवास मह...
नगर पंचायत अध्यक्ष बनीं रूक्मिणी एवं उनके पति बनें श्री कृष्ण।
जौनपुर केराकत।नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के आवास महाजन बाड़ा पर भागवत कथा का पाठ बैठा है I पाठ के पांचवे दिन कृष्ण और रुक्मणि स्वयंवर का पाठ था जिसमे गुरु जी के निर्देश पर भगवान कृष्ण का अभिनय चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू जी द्वारा और रुक्मणि का किरदार स्वयं नगर पंचायत केराकत चेयरमैन (अध्यक्ष) ज्योति जायसवाल जी ने निभाया I कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्त जनों ने भगवान कृष्ण और माता रुक्मणि का आशीर्वाद प्राप्त किया गया I इस शुभ मौके पर नगर पंचायत केराकत चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के ससुर अशोक जायसवाल,हरिश्चंद्र जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल सहित समस्त जायसवाल परिवार उपस्थित रहे I
COMMENTS