बारात जा रहे युवक की मौत बिना द्वार चार के लौटी बारात। पाँच परिवारिकजनो के बीच सम्पन्न हुई शादी। जौनपुर बरसठी ।थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गा...
बारात जा रहे युवक की मौत बिना द्वार चार के लौटी बारात।
पाँच परिवारिकजनो के बीच सम्पन्न हुई शादी।
जौनपुर बरसठी ।थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव के अभिषेक दुबे उम्र लगभग (22)वर्ष और बादल दुबे उम्र लगभग (19) वर्ष बारात में सामिल होने के लिये घर से सरायकंसराय के पास रामनगर गाँव में जा रहे थे कि बभनियांव गाँव के पास त्रिमुहानी के बगल बरम बाबा के पास शुक्रवार की देर रात लगभग 8 बजे के करीब ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे जिसमे अभिषेक दुबे की मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मौत हो गई थी।इसकी सूचना जैसे ही गाँव में परिजनों को हुई तो परिवार में हाहाकार मच गया।जबकि बादल दुबे गम्भीर रूप से घायल है और उसका इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं।
अभिषेक चार बहन और दो भाई थे भाई में बड़ा अभिषेक ही था वह मुम्बई में कार्य करता था कुछ दिन पहले ही परिवार के बारात में सामिल होने के लिये ही आया था उसको कहाँ पता था कि अब वह पुनः मुम्बई नही जा पायेगा।
एसओ रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं, चालक मौके से फरार था प्रयास चल रहा हैं जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।
COMMENTS