पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में निकली आक्रोश रैली, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि अनवर हुसैन जौनपुर, 26 अप्रैल: पहलगाम में हाल ही मे...
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में निकली आक्रोश रैली, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
अनवर हुसैन
जौनपुर, 26 अप्रैल:
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर नगर में शनिवार को एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई। रैली का आयोजन नगर पालिका प्रांगण से भंडारी रेलवे स्टेशन तक किया गया।
इस रैली में जौनपुर के विभिन्न इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्यगण और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने "हिंदुस्तान जिंदाबाद", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया।
रैली का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सलमान शेख द्वारा किया गया, जिनके साथ नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस जनजागरण रैली में नगर पालिका इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज, राधा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, और राधिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रैली का उद्देश्य न केवल आतंकवादी हमलों के प्रति विरोध जताना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना भी था। सभी प्रतिभागियों ने शांति और एकता का संदेश देते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया।
इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण और शिक्षकगण आयोजक की भूमिका में रहे और उन्होंने देश की सुरक्षा एवं अखंडता के लिए एकजुट होकर खड़े रहने का आह्वान किया।
COMMENTS