शिया जामा मस्जिद में पहलगाम हमले के खिलाफ आक्रोश, मौलाना महफूज़ुल हसन ने की सख्त कार्रवाई की मांग अनवर हुसैन जौनपुर। जनपद के नवाब बाग स्थित...
शिया जामा मस्जिद में पहलगाम हमले के खिलाफ आक्रोश, मौलाना महफूज़ुल हसन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
अनवर हुसैन
जौनपुर। जनपद के नवाब बाग स्थित शिया जामा मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान इमामे जुमा और जामिया इमानिया नासिरया के प्रिंसिपल मौलाना महफूज़ुल हसन खां ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने अपने खुत्बे में कहा कि बेगुनाह इंसानों का कत्ल एक निंदनीय और शर्मनाक कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
मौलाना ने कहा कि "पहलगाम में जिन बेगुनाहों को निशाना बनाया गया, उनके साथ हमदर्दी रखना इंसानियत का तकाज़ा है। शिराजे हिन्द जौनपुर के शिया मुसलमान भारत सरकार से मांग करते हैं कि हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया जाए ताकि वह सबक सीख सके।"
उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में शिया समुदाय मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है और उनकी पीड़ा में पूरी तरह से शरीक है। नमाज के बाद मस्जिद परिसर में विशेष दुआ कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।
COMMENTS