धर्मगुरुओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग जौनपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भी...
धर्मगुरुओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में जौनपुर के बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक़ में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने की।
इस दर्दनाक हमले में 26 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हुई है। हमले के विरोध में आयोजित शोकसभा में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए विशेष दुआ की गई। धर्मगुरुओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता पर हमला बताया।
मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने कहा, "यह हमला बेहद निंदनीय है। हम शहीदों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं।" उन्होंने कश्मीर की जनता से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की और पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
मौलाना ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों को ऐसी सज़ा दी जानी चाहिए जिसे आने वाली नस्लें याद रखें।
शोकसभा में मौलाना अम्बर अब्बास खान, मौलाना शाजान ज़ैदी, मौलाना ज़ियाफ़्त हुसैन, शम्सुल हसन, सादिक रिज़वी, आक़िफ़ हुसैनी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS