भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का हो रहा उत्पीड़न: पूर्व मंत्री पवन पांडेय मछलीशहर बॉर्डर पर समाजवादी नेताओं ने किया भव्य स्वागत जौनपुर । समाजव...
भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का हो रहा उत्पीड़न: पूर्व मंत्री पवन पांडेय
मछलीशहर बॉर्डर पर समाजवादी नेताओं ने किया भव्य स्वागत
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पवन पांडेय के जौनपुर आगमन पर मछलीशहर बॉर्डर पर सपा नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और जोरदार नारेबाजी करते हुए नेता का स्वागत किया।
जनपद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है और जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज सबसे ज्यादा ठगा गया है। जो भी ब्राह्मण सरकार के विरोध में आवाज उठाता है, उस पर फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं। उन्होंने हरिशंकर तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जीवनकाल में सरकार कुछ नहीं बिगाड़ सकी, अब उनके निधन के बाद उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका मकान व बाउंड्री दीवार तोड़ना सरकार की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण मंत्री केवल कठपुतली बनकर रह गए हैं, न तो वे अपनी बात रख पा रहे हैं और न ही अपने समाज का हित कर पा रहे हैं। ब्राह्मण और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्पबद्ध है।
पूर्व मंत्री ने भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी निरस्त किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन ब्राह्मण समाज यह अन्याय नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह घर-घर जाकर ब्राह्मण समाज को जागरूक करेंगे और समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जय हिंद यादव, अनिल यादव, श्याम नारायण बिंद, रोशन दुबे, सूर्यभान यादव, इजहार अहमद, वीरू यादव, निखिल यादव, प्रदीप यादव, विशाल पांडेय, रोहित शुक्ला, राजन तिवारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
COMMENTS