दर्जी के बेटे ने पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा पास कर बढ़ाया मान, तामीर हसन शीबू जौनपुर। कहते हैं अगर लगन और मेहनत सच्ची हो...
दर्जी के बेटे ने पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा पास कर बढ़ाया मान,
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।कहते हैं अगर लगन और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। इस कहावत को सच कर दिखाया है विकासखंड करंजा कला क्षेत्र के ग्राम सभा पतहना निवासी संदीप ने, जिसने पहले ही प्रयास में पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मार्केटिंग) परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और जिले का नाम रोशन किया है।
संदीप एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता दयाराम, जो पेशे से दर्जी हैं, वर्षों से हरियाणा में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका सपना था कि उनका बेटा पढ़-लिखकर एक सम्मानजनक मुकाम हासिल करे। संदीप ने भी पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया।
संदीप की प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा में ही हुई। उन्होंने 2017 में हरियाणा बोर्ड से हाईस्कूल और उसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके पश्चात उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से 2022 में बी.कॉम और 2024 में एमबीए (मार्केटिंग) की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद ही संदीप ने बैंकिंग सेक्टर की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में 2025 में आयोजित पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) इन मार्केटिंग परीक्षा पास कर ली।
यह उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है। जैसे ही संदीप की सफलता की खबर गांव में पहुँची, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजन, रिश्तेदार, शिक्षक और ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया।
संदीप ने बताया, "मैं अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता-पिता को देता हूँ, जिनकी मेहनत, त्याग और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। इसके साथ ही मैं अपने गुरुजनों का भी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श मानता हूँ और उन्हीं के विचारों पर चलता हूँ शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो’। बाबा साहब का यह मंत्र मेरे जीवन की दिशा बन गया है।"
संदीप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही असली ताकत है और आज के समय में युवाओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे भी अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें।
पतहना गांव में संदीप की सफलता से हर उम्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संदीप ने यह सिद्ध कर दिया कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चे भी कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से किसी भी ऊँचाई को छू सकते हैं।
COMMENTS