वक्फ संपत्तियों पर काली नजर, अब नहीं बचेंगे जालसाज! तामीर हसन शीबू जौनपुर: वक्फ बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण बिल पास होने के बाद अब उन मुतव...
वक्फ संपत्तियों पर काली नजर, अब नहीं बचेंगे जालसाज!
तामीर हसन शीबू
जौनपुर: वक्फ बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण बिल पास होने के बाद अब उन मुतवल्लियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जिन्होंने वक्फ की जमीनों को बेचा और खुद को स्वघोषित रईस बना लिया। जौनपुर सहित पूरे प्रदेश में वक्फ संपत्तियों की बंदरबांट पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, नए फैसले के तहत उन मुतवल्लियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिन्होंने वक्फ की जमीनों को अपने निजी लाभ के लिए बेचा या अवैध रूप से कब्जा कर लिया। वक्फ बोर्ड ने साफ संकेत दिए हैं कि अब संपत्तियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
अब होगी सख्त कार्रवाई!
विशेषज्ञों के अनुसार, वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा या गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। गैरकानूनी तरीके से बेची गई जमीनों को वापस लेने की प्रक्रिया भी तेज हो सकती है।
क्या कहता है नया बिल?
वक्फ बोर्ड के नए नियमों के तहत:
वक्फ संपत्तियों की निगरानी और पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी।
अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल मुतवल्लियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर हेराफेरी रोकने के प्रयास होंगे।
जनता की मांग – हो निष्पक्ष जांच
स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों की मांग है कि वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए ये धरोहरें सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएंगी।
अब देखना यह होगा कि वक्फ बोर्ड अपने फैसले को जमीनी हकीकत में कैसे बदलता है और जौनपुर सहित अन्य जिलों में वक्फ संपत्तियों की लूट पर कैसे लगाम लगाई जाती है।
COMMENTS