पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स संग की गोष्ठी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन तामीर हसन शीबू जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नि...
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स संग की गोष्ठी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनना, उनके अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त करना तथा पेंशनर्स कल्याण के लिए योजनाओं पर विचार विमर्श करना था।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि उनका सेवा काल पुलिस विभाग और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयास करेगा।
गोष्ठी में उपस्थित पेंशनर्स ने अपने-अपने विचार साझा किए तथा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा सहायता एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशनर्स की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस गोष्ठी से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल देखा गया और उन्होंने इस प्रकार की पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया।
COMMENTS