R.H.I. कंपनी का स्थापना दिवस समारोह संपन्न, कर्मचारियों को दी गई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं तामीर हसन शीबू जौनपुर । नगर के प्रतिष्ठित मां ...
R.H.I. कंपनी का स्थापना दिवस समारोह संपन्न, कर्मचारियों को दी गई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर के प्रतिष्ठित मां शीतला पैलेस में R.H.I. कंपनी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, कंपनी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह दीपक , छोटेलाल लाल श्रीमाली , अमरदेव बबलू माली , प्रधान भवन प्रकाश , रोहन सिंह सतेंद्र चौहान, राहुल , संतोष, निशाकांत जी सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में वक्ताओं ने कंपनी के विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसके कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता उसके कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठा पर निर्भर करती है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कर्मचारियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों व कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। सभी ने R.H.I. कंपनी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसके निरंतर विकास की कामना की।
COMMENTS