सड़कों पर आवारा पशु, बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, प्रशासन मौन जौनपुर । आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ब्लॉक मछलीशहर के तिलौरा गांव स्थित पेट्...
सड़कों पर आवारा पशु, बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, प्रशासन मौन
जौनपुर। आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ब्लॉक मछलीशहर के तिलौरा गांव स्थित पेट्रोल पंप और एन.एच. 731B पर घूमते मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक मवेशियों के सामने आ जाने से वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे हादसे हो रहे हैं।ग्रामीणों ने नगर निगम व जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही आवारा पशुओं को सड़कों से नहीं हटाया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
COMMENTS