पत्रकार भवन में होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न जौनपुर । पत्रकार भवन कलेक्ट्री में पत्रकार समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में होली म...
पत्रकार भवन में होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। पत्रकार भवन कलेक्ट्री में पत्रकार समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश श्रीवास्तव, समाजसेवी दिलीप बलवानी, जिला पंचायत सदस्य संतोष अग्रहरि, पवन गुप्ता, प्रशांत पांडे (शिक्षा विभाग), अनामिका पांडे (प्रदेश महासचिव, पत्रकार संघ महिला विंग), वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, मां धर्मा देवी फाउंडेशन के संस्थापक सुरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर, जिला पंचायत सदस्य सत्यम सिंह, नितिन सिंह (श्वेता मेमोरियल हॉस्पिटल के ओनर), सुधीर सिंह, प्रदोष सिंह, रंजीत राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों, महिला पत्रकारों तथा समाजसेवियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला प्रभारी रोहित चौबे, जिला संरक्षक डी.के. अग्रवाल तथा संस्थापक/अध्यक्ष बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर और भव्य माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं जिला संरक्षक डी.के. अग्रवाल ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अभ्युदय प्रताप सिंह ने किया।
अंत में पत्रकार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं जिला प्रवक्ता नरेंद्र गिरी ने सभी सम्मानित अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
COMMENTS