ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट की अनूठी पहल, रमजान में जरूरतमंदों तक पहुंचा राशन तामीर हसन शीबू जौनपुर। रमजान के पवित्र महीने में जरूरतमंद ...
ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट की अनूठी पहल, रमजान में जरूरतमंदों तक पहुंचा राशन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। रमजान के पवित्र महीने में जरूरतमंद परिवारों तक खुशियां पहुंचाने के उद्देश्य से इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम के तहत 125 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने बताया कि ट्रस्ट पिछले 12 वर्षों से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।
संस्था द्वारा वितरित राशन किट में चावल, आटा, दाल, मसाले, तेल सहित तमाम आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी, जिससे गरीब परिवार ईद का त्योहार बिना किसी चिंता के मना सकें।
इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट इससे पहले भी कंबल वितरण, शादी में आर्थिक सहायता, इलाज और शिक्षा के लिए मदद करता रहा है। कोरोना काल में भी ट्रस्ट ने राशन वितरण और वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था।
संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने कहा,
"जब से मैंने इस ट्रस्ट की नींव रखी है, तब से यह प्रण लिया है कि बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के हम जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास भी लगातार जारी रहेगा।"
संस्था के इस पुनीत कार्य में सैय्यद सरदार नवाब, सैय्यद कबीर जैदी, सैय्यद हुमायूं ज़ैदी, शकील गाज़ीपुरी, सैय्यद सकलैन जैदी, सैय्यद लाडले, सैय्यद ईमानदार जैदी, सैय्यद मेहदी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
COMMENTS