न्यू लकी ढाबा संचालिका से मारपीट करने वाले प्रधानपति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार जौनपुर : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में...
न्यू लकी ढाबा संचालिका से मारपीट करने वाले प्रधानपति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में स्थित न्यू लकी ढाबा की संचालिका से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्रधानपति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि रविवार शाम ढाबे पर दबंगई दिखाते हुए कबीरूद्दीनपुर निवासी प्रधानपति वीरेंद्र यादव, सरैया (थाना जफराबाद) निवासी अतुल यादव, पतेहियां (थाना गौराबादशाहपुर) निवासी अश्वनी यादव, विजय यादव (कबीरूद्दीनपुर) और पवन यादव (सरैया, थाना जफराबाद) ने मिलकर ढाबा संचालिका कांती यादव (35) पत्नी सुभाष यादव को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद कांती यादव अपने पति के साथ थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात डेढ़ बजे विठार मोड़ के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि प्रधानपति वीरेंद्र यादव द्वारा कुछ दिन पहले भी इस ढाबे पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। यह दूसरी बार हुआ, जिससे मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
COMMENTS