शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा में अदा की गई ईदुल फितर की नमाज़ , ईदुल फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है,मौलाना महफूज़ुल हसन खां, तामीर...
शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा में अदा की गई ईदुल फितर की नमाज़
,
ईदुल फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है,मौलाना महफूज़ुल हसन खां,
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। ईदुल फितर के पावन अवसर पर शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में आज नमाज़-ए-ईद अदा की गई। इस मौके पर मौलाना महफूज़ुल हसन खां, इमामे जुमा एवं प्रिंसिपल जामिया इमामिया नासिरया, जौनपुर ने ईद की विशेष नमाज़ अदा कराई। बड़ी संख्या में मोमिनीन ने इस अवसर पर भाग लिया और अल्लाह से अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
मौलाना महफूज़ुल हसन खां ने ईदगाह में मौजूद नमाज़ियों सहित समस्त देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ईदुल फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो रमज़ान के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद मनाया जाता है। इस दिन हम सभी को अपने गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलना चाहिए और समाज में प्रेम, सौहार्द तथा भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से विश्व शांति और भारत की समृद्धि के लिए दुआ की।
शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में दूसरी नमाज़ मौलाना उरूज हैदर ख़ां, अध्यापक जामिया इमामिया नासिरया, जौनपुर ने अदा कराई। इस मौके पर नमाज़ियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
इस शुभ अवसर पर मुतवल्ली एवं मेंबरान शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इंतजामिया कमेटी, मुजाविर सदर इमामबाड़ा बेगमगंज एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नमाज़ अदा करने वाले सभी मोमिनीन को ईद की बधाई दी। साथ ही, उन्होंने समाज में प्रेम, शांति और एकता को बनाए रखने की अपील की।
ईदगाह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे नमाज़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी। पूरे क्षेत्र में ईद का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और लोग एक-दूसरे को गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं देते नजर आए।
COMMENTS