गरीब का आशियाना जलकर राख, मदद को आगे आई 'नेकी घर' टीम जौनपुर। सुईथाकला ब्लॉक के रूधौली गांव में बीते दिन एक गरीब परिवार का छप्प...
गरीब का आशियाना जलकर राख, मदद को आगे आई 'नेकी घर' टीम
जौनपुर। सुईथाकला ब्लॉक के रूधौली गांव में बीते दिन एक गरीब परिवार का छप्पर जलकर खाक हो गया। इस हादसे में घर का सारा सामान, कपड़े और खाने-पीने की चीजें जल गईं, जिससे परिवार बेघर और बेसहारा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी संगठन 'नेकी घर' की टीम मदद के लिए आगे आई और पीड़ित परिवार को खाद्यान्न व कपड़े उपलब्ध कराए।
अज्ञात कारणों से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, शमशेर अली के छप्पर में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते, तब तक पूरा घर जल चुका था। इस आग में अनाज, कपड़े, चारपाई और एक मोटरसाइकिल भी जलकर नष्ट हो गई। परिवार को खाने-पीने तक की दिक्कत होने लगी।
'नेकी घर' ने की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही 'नेकी घर' टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को खाद्यान्न सामग्री, कपड़े आदि आवश्यक वस्तुएं दीं। टीम ने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर हरसंभव सहायता की जाएगी।
जल्द मिलेगा पक्का मकान
टीम ने ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद शाहिद से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत सर्वेयर बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार के लिए पक्के मकान की प्रक्रिया शुरू करवाई।
समाजसेवियों से अपील
'नेकी घर' टीम ने संपन्न लोगों से अपील की कि वह इस गरीब परिवार की अधिक से अधिक मदद करें ताकि वे फिर से अपना घर बना सकें।
इस कार्य में मो. शाहिद, डॉ. आर.एन. प्रजापति, अखिल गुप्ता, शिवकुमार, आशु, अनिरुद्ध रावत, सुरेश शर्मा, चंदन, धीरज, जितेंद्र शर्मा, डॉ. सर्वेश कुमार, रविंद्र मौर्य, सुभाष चतुर्वेदी, कमलेश मौर्य और शिवपूजन समेत कई समाजसेवी आगे आए।
COMMENTS