महिला आरोपी गिरफ्तार: अपहृत को भगाने और छिपाने का आरोप जौनपुर , अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ...
महिला आरोपी गिरफ्तार: अपहृत को भगाने और छिपाने का आरोप
जौनपुर, अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मड़ियाहूं पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम ने अपहृत को भगाने और छिपाने के आरोप में पूजा पत्नी रामू पासी को गिरफ्तार किया। पूजा, जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पाही भटहर की निवासी है। उसे मीरगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार महिला आरोपी:
नाम: पूजा पत्नी रामू पासी
निवास: ग्राम पाही भटहर, थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर
अपराधिक मामला:
मामला संख्या: 46/25
धाराएं: 137(2), 61(2) बीएनएस
थाना: मड़ियाहूं, जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक: सत्य प्रकाश सिंह
उप-निरीक्षक: रामदुलार यादव
हेड कांस्टेबल: वीरेन्द्र यादव
कांस्टेबल: प्रेमचंद, महिला कांस्टेबल रानी सिंह
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
COMMENTS