छह महीने से पानी की किल्लत, महिलाओं ने किया अधिशासी अधिकारी का घेराव तामीर हसन शीबू जौनपुर । इशापुर वार्ड के बोदकरपुर इलाके में पिछले छह मह...
छह महीने से पानी की किल्लत, महिलाओं ने किया अधिशासी अधिकारी का घेराव
जौनपुर। इशापुर वार्ड के बोदकरपुर इलाके में पिछले छह महीनों से पानी की भारी किल्लत झेल रहे लोगों का गुस्सा आखिरकार आज फूट पड़ा। समस्या के समाधान की मांग को लेकर महिलाओं ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। जब अधिकारी मिलने नहीं आए, तो गुस्साई महिलाएं उनके घर के अंदर पहुंच गईं।
पानी की समस्या पर नहीं हुई सुनवाई, बढ़ा आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते छह महीनों से इलाके में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। इस संबंध में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, मजबूर होकर महिलाओं ने अधिशासी अधिकारी के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया।
प्रशासन ने दिया आश्वासन, लेकिन समाधान कब?
लगातार हंगामे के बाद अधिशासी अधिकारी सामने आए और सफाई देते हुए कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन अब जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन का यह वादा कितना असरदार साबित होता है—क्या बोदकरपुर के लोगों को राहत मिलेगी, या यह आश्वासन भी सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह जाएगा?
COMMENTS