महिला दिवस पर धर्मापुर ब्लॉक और कृष्णा नर्सिंग कॉलेज में रैली व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जौनपुर धर्मापुर: महिला सशक्तिकरण को समर्पित अंतर्...
महिला दिवस पर धर्मापुर ब्लॉक और कृष्णा नर्सिंग कॉलेज में रैली व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जौनपुर धर्मापुर: महिला सशक्तिकरण को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धर्मापुर ब्लॉक और कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में शनिवार को जागरूकता रैली और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. मधु शारदा ने की, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली के दौरान महिलाओं ने "हमारी आवाज, हमारा अधिकार" और "महिला शक्ति, समाज की शक्ति" जैसे नारों के साथ जागरूकता संदेश दिया। महिलाओं ने एकजुट होकर यह साबित किया कि वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
रैली के उपरांत कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में मौजूद डॉ. मधु शारदा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की शक्ति बन सकती है।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल सभ्यता दुबे, डॉ. रुचि राय, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. अंबर खान (जीएचके हॉस्पिटल), विशाखा सिंह, सुमन सिंह और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ. मधु शारदा ने कहा, "महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी चाहिए। यह दिवस न केवल उत्सव है, बल्कि उनके संघर्ष और शक्ति को सलाम करने का अवसर भी है।"
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने आत्मनिर्भरता और जागरूकता का संकल्प लिया। इस आयोजन से उनमें नए आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार हुआ।
COMMENTS