असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर किया पथराव, पाइपलाइन तोड़ी, कार्रवाई की मांग तामीर हसन शीबू जौनपुर । शहर के मीरपुर थाना लाइन बाजार स्थित प्...
असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर किया पथराव, पाइपलाइन तोड़ी, कार्रवाई की मांग
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर के मीरपुर थाना लाइन बाजार स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल "कदम रसूल छोटी लाइन" दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा दो बार तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पहली घटना होलीका दहन की रात की बताई जा रही है, जब कुछ अराजक तत्वों ने दरगाह पर पथराव किया और पानी की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्थानीय शिया समुदाय की कमेटी ने पहल करते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत करवा दी थी, लेकिन 23 मार्च 2025 की रात फिर से असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर तोड़फोड़ कर पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया। इस बार भी दरगाह परिसर में काफी क्षति पहुंचाई गई, जिससे समुदाय में गहरी नाराजगी है।
शिया समुदाय के लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। समुदाय के लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल पर बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं आस्था पर चोट पहुंचाने वाली हैं और इससे समाज में तनाव का माहौल बन सकता है।
प्रभावित लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों को कानून के दायरे में लाने की मांग की है। पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने
मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।ज्ञापन देने वालो मे नेहाल हैदर पूर्व सभासद शाहिद मेहंदी कैफ़ी रिज़वी एजाज़ हुसैन इत्यादि लोग मौजूद रहे
COMMENTS