रमजान रहमतों और बरकतों का महीना, अमन-चैन के लिए मांगी गई दुआ अनवर हुसैन जौनपुर : मोहल्ला आलम खां, नवाब साहब का आहाता स्थित मदीना मस्जिद में...
रमजान रहमतों और बरकतों का महीना, अमन-चैन के लिए मांगी गई दुआ
अनवर हुसैन
जौनपुर: मोहल्ला आलम खां, नवाब साहब का आहाता स्थित मदीना मस्जिद में शनिवार को नमाज-ए-तरावीह में कुरान मुकम्मल होने पर विशेष दुआएं की गईं। इस मौके पर मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे के लिए मस्जिद के पेश इमाम मौलाना क्यामुद्दीन ने दुआ कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की और अल्लाह से रहमत और बरकत की फरियाद की।
रमजान इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है: मौलाना क्यामुद्दीन
इस मौके पर पेश इमाम मौलाना क्यामुद्दीन ने रमजान की अहमियत पर रौशनी डालते हुए कहा कि यह अल्लाह की तरफ से मुसलमानों के लिए एक खास तोहफा है। उन्होंने कहा कि रमजान सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, बल्कि यह खुद को हर तरह की बुराइयों और गुनाहों से बचाने का महीना भी है। इस पाक महीने में इंसान को अपने अखलाक को बेहतर बनाना चाहिए और सभी से मोहब्बत, भाईचारे और सौहार्द का पैगाम देना चाहिए।
मौलाना ने कहा कि बेहद खुशनसीब हैं वे माता-पिता जिनके बच्चे कुरान पाक को अपने सीने में महफूज कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि हाफिज-ए-कुरान का मर्तबा जन्नत में बहुत ऊंचा होगा। उन्होंने रोजेदारों को इस मुकद्दस महीने की अहमियत को समझने और इसमें ज्यादा से ज्यादा इबादत करने की नसीहत दी।
तरावीह की नमाज में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
मदीना मस्जिद में आयोजित इस खास मौके पर तरावीह की नमाज मौलाना साबिर की इमामत में अदा कराई गई। तरावीह के दौरान मस्जिद में अकीदतमंदों की बड़ी तादाद उमड़ी, जिन्होंने अल्लाह की रहमत और मगफिरत की दुआ की।
अकीदतमंदों की शिरकत
इस मौके पर कई गणमान्य लोग और स्थानीय अकीदतमंद मौजूद रहे, जिनमें जफर अहमद उर्फ शेरू, मौलाना अहमद, हाजी मोइनुद्दीन, जलालुद्दीन उसैद, शकील मंसूरी, हाजी अफजाल, हाजी अब्दुल हकीम, हाफिज मोहम्मद शाद, रईस गोलू, मोहम्मद फिरोज, अतीक, जीसान और शहजादे सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रमजान का पैगाम: मोहब्बत, भाईचारा और नेक अमल
रमजान सिर्फ इबादत और रोजे का महीना ही नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, इंसानियत और समाज में अच्छाइयों को बढ़ावा देने का भी संदेश देता है। इस मौके पर मौजूद तमाम अकीदतमंदों ने यह संकल्प लिया कि वे रमजान के पाक संदेश को अपनी जिंदगी में उतारेंगे और समाज में मोहब्बत और सौहार्द का माहौल बनाएंगे।
COMMENTS