मनबढ़ों ने युवक को पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज रिपोर्ट इज़हार हुसैन जौनपुर सिरकोनी। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर मतुला गांव में बारात में आय...
मनबढ़ों ने युवक को पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट इज़हार हुसैन
जौनपुर सिरकोनी। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर मतुला गांव में बारात में आये युवक को खाना खाकर बारात से निकलते समय मनबढ़ो ने पीट दिया। तहरीर दिए जाने पर जफराबाद पुलिस ने चार के विरूद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
जलालपुर क्षेत्र सियाराम यादव के लड़के की बारात बीते 11 मार्च को कचगांव के राजेपुर मतुला गांव में आयी थी। शादी में मसहूदपुर निवासी मूल सिंह चौहान बारात आये थे। आरोप है कि जब वे बारात लगने के बाद खाना खाकर वापस अपने घर को निकल रहे थे कि उसी समय बारात में आए 4 लोगों ने उन्हे गाली देते हुए मारने पीटन लगे। उक्त सम्बन्ध में जफराबाद पुलिस ने घटना 7 दिन बाद मंगलवार को केस दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि चार के विरूद्ध मुकदमा लिख गया है कार्यवाही की जा रही है।
COMMENTS