भाजपा नेता व अधिवक्ता अली रज़ा हुमायूं के आवास पर भव्य रोज़ा इफ्तार संपन्न तामीर हसन शीबू जौनपुर । रमज़ान के पाक महीने में सामूहिक इबादत और...
भाजपा नेता व अधिवक्ता अली रज़ा हुमायूं के आवास पर भव्य रोज़ा इफ्तार संपन्न
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। रमज़ान के पाक महीने में सामूहिक इबादत और भाईचारे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर के मुफ़्ती मोहल्ला स्थित भाजपा नेता व अधिवक्ता अली रज़ा हुमायूं के आवास पर भव्य रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस पवित्र मौके पर बड़ी संख्या में रोज़ेदार, गणमान्य नागरिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए।
सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ रोज़ा इफ्तार
कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई, जिसके बाद रोज़ेदारों ने पारंपरिक तौर पर खजूर और शरबत से रोज़ा खोला। इफ्तार के दौरान पारंपरिक व्यंजनों सहित विभिन्न पकवानों की व्यवस्था की गई थी। रोज़ा खोलने के बाद मौलाना सफ़दर हुसैन की अगुवाई में सामूहिक मगरिब की नमाज़ अदा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कही। रोज़ा इफ्तार के दौरान पूरे आयोजन स्थल पर एकता, प्रेम और धार्मिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।
भाजपा नेता व अधिवक्ता अली रज़ा हुमायूं ने दिया एकता का संदेश
रोज़ा इफ्तार के दौरान भाजपा नेता अली रज़ा हुमायूं ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और इस अवसर पर रमज़ान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महीना संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रोज़ा हमें धैर्य, सहनशीलता और गरीबों की पीड़ा को महसूस करने की सीख देता है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन हमें एक-दूसरे के करीब लाते हैं और समाज में मेल-जोल व एकता का संदेश देते हैं।
विशेष दुआ और समापन
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मौलाना सफ़दर हुसैन द्वारा रोज़ेदारों के लिए विशेष दुआ कराई गई, जिसमें देश की तरक्की, अमन-चैन और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की गई।
रोज़ा इफ्तार के इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया और इसे धार्मिक सौहार्द का प्रतीक माना गया। उपस्थित लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।
इस अवसर पर मौलाना तनवीर हातिम हुसैन असलम नकवी आरिफ हुसैनी मेंहदी हसन तामीर हसन शीबू फैज़ी मुग़ल राजन लकी बेलाल शब्बीर अर्शी आयान सहित बड़ी संख्या मे रोज़ेदार उपस्थित रहे
COMMENTS