बाईक ट्राली लदी ट्रैक्टर से टकरायी,एक युवक की मौत,दो गम्भीर घायल रिपोर्ट इज़हार हुसैन जौनपुर जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के सीएचसी नेहरूनगर के...
बाईक ट्राली लदी ट्रैक्टर से टकरायी,एक युवक की मौत,दो गम्भीर घायल
रिपोर्ट इज़हार हुसैन
जौनपुर जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के सीएचसी नेहरूनगर के सामने सोमवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार बाइक ट्राली लगे ट्रैक्टर से टकरा गयी।जिसमे बाइक सवार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो गए।लोगों ने तीनो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी कल्लू सोनकर 20 वर्ष पुत्र अन्नू सोनकर अपने गांव के ही पतालु सोनकर 22 वर्ष पुत्र परदेशी तथा शुभम निषाद 19 वर्ष पुत्र दारा सोनकर के साथ किसी कार्य से बेलाव की तरफ गया था।वह तीनो अपनी बाइक से बेलाव की तरफ से लौट रहे थे।नेहरूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ट्राली लगे ट्रैक्टर से बाइक आकर टकरा गयी।तीनों युवक बाइक सहित गिरकर बेहोश हो गए।वहां पर कुछ स्थानीय लोग पहुंच गए।उसी समय एक एम्बुलेंस आ गयी।लोगों ने तीनों को एम्बुलेंस में चढ़वाया।जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने कल्लू सोनकर को मृत घोषित कर दिया।बाकी दोनो घायलों में शुभम को काफी गम्भीर चोट बतायी जा रही है।फिलहाल दोनो घायलों को एडमिट करके उपचार किया जा रहा है।सूचना पर थानाप्रभारी जलालपुर विनीत राय मौके पर पहुंच गए।
COMMENTS