*अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं : प्रभारी निरीक्षक* जौनपुर सुइथाकला, शुक्रवार को एक औपचारिक वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ...
*अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं : प्रभारी निरीक्षक*
जौनपुर सुइथाकला, शुक्रवार को एक औपचारिक वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने अराजकतत्वों के लिए शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शांति का पोषक हूं, यदि क्षेत्र में अशांति हुई तो अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं होगी।
अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में वार्ता पर श्री सिंह ने तैनाती स्थल को नया क्षेत्र बताते हर बिंदुओं पर अभी क्षेत्र को समझने की बात कही। कहा हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है। छुटभैए अराजकतत्वों से उन्होंने सही कर्म करने की अपील करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति से बचने की नसीहत दी, कहा कि आपराधिक क्रियाकलापों के द्वारा कोई भी व्यक्ति बड़ा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शांति का पोषक हूं, यदि ऐसे लोग सुधरे नहीं तो अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि वाकई कोई पीड़ित है, तो वह थाने में निःसंकोच होकर अपनी समस्या बता सकता है, उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
COMMENTS