मड़ियाहू पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित जौनपुर मड़ियाहू पीजी कॉलेज परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्दे...
मड़ियाहू पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित
जौनपुर मड़ियाहू पीजी कॉलेज परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री नितिन कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री सत्येंद्र मौर्य रहे। इस अवसर पर तहसीलदार श्री नितिन कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं, वे साइकिल से लेकर जेट विमान तक चला रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार श्री सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की शुरुआत घर से होती है। समाज में बदलाव लाने के लिए हमें अपने घर से ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।
कार्यक्रम के अंत में मड़ियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजेश चौबे ने किया। इस अवसर पर कस्बा लेखपाल श्री प्रमोद श्रीवास्तव, पंकज पाठक, महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो. अंजनेय पांडेय, प्रो. सुमन सिंह, डॉ. दुर्गेश्वरी, डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. रेणुका पांडेय, कुहासा रानी, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, डॉ. त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ. सुशील मिश्रा सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
COMMENTS