होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद सभी होलिका दहन स्थलों पर तैनात किया गया पुलिस बल, शांति व्...
होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सभी होलिका दहन स्थलों पर तैनात किया गया पुलिस बल, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त जारी
तामीर हसन शीबू
जौनपुर: होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर व ग्रामीण) के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारीगण और थाना प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रख रहे हैं।
होलिका दहन स्थलों पर पुलिस तैनात, लगातार की जा रही गश्त
होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने की शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील
समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और आमजन से संवाद कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील करें। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अराजकता या अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS