तीन सगी बहनों ने यूपी पुलिस में हासिल की सफलता, सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के डायरेक्टर पहुंचे सम्मान देने तामीर हसन शीबू जौनपुर। सिकरारा थाना...
तीन सगी बहनों ने यूपी पुलिस में हासिल की सफलता, सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के डायरेक्टर पहुंचे सम्मान देने
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार की तीन सगी बहनों ने यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित होकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। इस सफलता से गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।
इन छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और उनके गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया जा रहा है। विशेष रूप से सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी, प्रयागराज के योगदान को सराहा जा रहा है, जहां से इन बहनों ने परीक्षा की तैयारी की थी। उनकी इस उपलब्धि पर अकैडमी के डायरेक्टर इंजीनियर मारूफ और उनकी टीम विशेष रूप से उनके गांव पहुंचे और छात्राओं को सम्मानित किया।
गुरुओं का सम्मान, आशीर्वाद की परंपरा
गांव पहुंचते ही तीनों बहनों ने अपने शिक्षकों का हार पहनाकर स्वागत किया और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भावुक माहौल देखने को मिला, जहां छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।
सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के डायरेक्टर इंजीनियर मारूफ ने इस मौके पर कहा, "यह तीनों छात्राएं बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। इन्होंने अपनी लगन और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। हमें गर्व है कि हमारी अकैडमी की शिक्षा ने इनके सपनों को साकार करने में मदद की।"
शिक्षकों ने बताई सफलता की कहानी
इस मौके पर सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के टीचर आर.एम. जावेद सर ने कहा कि, "हमारी अकैडमी में वनडे परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी कराई जाती है और यहां से कई छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं।"
चयनित छात्रा खुशबू चौहान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के अध्यापक, विशेष रूप से मारूफ सर, जो मैथ्स के बादशाह माने जाते हैं, उनकी पढ़ाई से हमें बहुत मदद मिली।" उनकी दूसरी बहन सोनाली चौहान ने कहा कि, "हमारी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान हमारे गुरुओं का है, लेकिन उनसे पहले हमारे माता-पिता ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रेरित किया।"
तीनों बहनों ने अपने शिक्षक रवि चंद्र यादव का विशेष रूप से आभार जताया और कहा कि, "उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।"
गांव में खुशी का माहौल, सम्मान समारोह में पहुंचे कई गणमान्य लोग
इस अवसर पर सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी के कई शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। अकैडमी के डायरेक्टर इंजीनियर मारूफ, शिक्षक आर.एम. जावेद सर, सुनील ठेकमा, अनुराग, दिलीप यादव, फारूक, सावन, अवनीश के साथ-साथ महमदपुर अजोशी गांव के वरिष्ठ नागरिक और मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।
गांव के लोगों ने भी इन तीनों बहनों की सफलता पर गर्व महसूस किया और इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
COMMENTS