नेशनल हाईवे पर कार-ऑटो की टक्कर, चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल जौनपुर (जलालपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव के पास गुरुवा...
नेशनल हाईवे पर कार-ऑटो की टक्कर, चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल
जौनपुर (जलालपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव के पास गुरुवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाराणसी से जौनपुर आ रही थी ऑटो, दरवेशपुरा के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही एक ऑटो जैसे ही जलालपुर थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। इस टक्कर में ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल
हादसे में घायल होने वालों में छह वर्षीय सोम्या, चार वर्षीय शौर्या, 65 वर्षीय शारदा (पत्नी फुलचंद प्रजापति, निवासी तालामझवारा, जलालपुर), 15 वर्षीय नीतू (पुत्री रामबली गौतम, निवासी सिंधोरा, वाराणसी), 50 वर्षीय नीलम (पत्नी रामबली) और ऑटो चालक ब्रह्मनंद पाठक (निवासी सिरकोनी, जलालपुर) शामिल हैं।
स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
COMMENTS