चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने जाना नगर वासियों का हालचाल। नगर के नरहन द्वितीय वार्ड सहित आधा दर्जन वार्डों में चेयरमैन ने कर्मचारियों स...
चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने जाना नगर वासियों का हालचाल।
नगर के नरहन द्वितीय वार्ड सहित आधा दर्जन वार्डों में चेयरमैन ने कर्मचारियों संग किया निरीक्षण।
जौनपुर केराकतनगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने नगर पंचायत कर्मचारियों के संग केराकत नगर के मोहल्ला नरहन द्वितीय वार्ड सहित कई अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने वार्ड की महिलाओं से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है आपलोगों को समय से पानी मिलता है, साथ ही समय पर साफ सफाई किया जाता है या नहीं। वार्ड की महिलाओं बुजुर्गों एवं यूवाओ ने कहा कि चेयरमैन साहब मुझे यह बतानें में गर्व महसूस हो रहा है कि जब से आप चेयरमैन बनीं तब से हम लोगों को समय-समय पर पानी मिलता है और टाइम से वार्ड की सफाई की जाती है, इतना ही नहीं हम लोग नाली रोड आदि सरकारी सुविधाओं से वंचित रहे आप द्वारा हम लोगों को इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने का काम किया है। निरीक्षण के दौरान नगर की महिलाओं नें चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल एवं उनके पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू को खूब आशिर्वाद देती रहीं। मीडिया के द्वारा पूछे जानें पर बुजुर्ग महिलाओं नें कहा कि हम लोग अइसन चेयरमैन पाके धन्य हो गईली भगवान चेयरमैन साहिबा को और इनके पति को केराकत नगर का हमेशा चेयरमैन बनउले रहे। इस अवसर पर चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के समस्त कर्मचारि पूरे निष्ठा और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दे अच्छे कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन साहिबा के साथ वरिष्ठ सभासद फिरोज खॉंन, असलम मन्सूरी, मीरा सिंह,वकील अंसारी, संतोष कुमार यादव, सहित अन्य कर्मचारीगण साथ साथ लगे रहे।
COMMENTS