अब्दुल्लाह मस्जिद में इफ्तार का आयोजन, रोजेदारों ने किया सहभाग रिपोर्ट मोहम्मद अल्ताफ जौनपुर । रमज़ान के मुबारक महीने में अब्दुल्लाह मस्जिद...
अब्दुल्लाह मस्जिद में इफ्तार का आयोजन, रोजेदारों ने किया सहभाग
रिपोर्ट मोहम्मद अल्ताफ
जौनपुर। रमज़ान के मुबारक महीने में अब्दुल्लाह मस्जिद, अबीरगढ़ टोला कजियाना गली में भव्य इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्ले के रोजेदारों और स्थानीय लोगों ने शिरकत की।
इफ्तार कराना सवाब का काम – मस्जिद कमेटी
मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रमज़ान का महीना इबादत और नेकी का महीना है। रोजेदारों के लिए इफ्तार कराना सवाब का काम है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस मुबारक मौके पर शामिल करना और सेवा करना चाहिए।
रोजेदारों के लिए रखा गया खास इंतजाम
आयोजनकर्ताओं की ओर से इफ्तार के लिए खजूर, फलों, शरबत और पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। सभी रोजेदारों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर अमन और भाईचारे का संदेश दिया।
आयोजनकर्ताओं ने व्यक्त किया आभार
इस कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद सैफ इराकी, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अनस, मोहम्मद सलमान उर्फ दिलशाद, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद फैसल ने किया। उन्होंने सभी मेहमानों और मोहल्लेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने रमज़ान के पाक महीने की फज़ीलत पर चर्चा की और एक-दूसरे को दुआओं से नवाज़ा। इफ्तार कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग मौजूद रहे, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।
COMMENTS