महिला अपराधों पर राष्ट्रीय महिला आयोग की जनसुनवाई, त्वरित कार्रवाई के निर्देश जौनपुर , राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार की ...
महिला अपराधों पर राष्ट्रीय महिला आयोग की जनसुनवाई, त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने घरेलू हिंसा व अन्य अपराधों से जुड़ी अपनी समस्याओं को रखा।
डॉ. मजूमदार ने शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और कहा कि सभी मामलों का पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "न्याय में देरी का अर्थ है न्याय से वंचित करना। महिला अपराधों और घरेलू हिंसा के मामलों में शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।"
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य का स्वागत करते हुए कहा कि उनके दौरे से महिलाओं की समस्याओं के समाधान को गति मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
इस दौरान डॉ. अर्चना मजूमदार ने अपर पुलिस अधीक्षक को घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार, विधिक अधिकारी मनमोहन शर्मा, दीपाली श्रीवास्तव, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS