होली की खरीदारी में जुटे लोग, बाजारों में उमड़ी भीड़ रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की दुकानों पर दिखा उत्साह, देर शाम तक होती रही खरीदारी त...
होली की खरीदारी में जुटे लोग, बाजारों में उमड़ी भीड़
रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की दुकानों पर दिखा उत्साह, देर शाम तक होती रही खरीदारी
तामीर हसन शीबू
जौनपुर: होली के त्योहार को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। बृहस्पतिवार को अवकाश होने के कारण लोग परिवार सहित खरीदारी के लिए निकले, जिससे बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रंग, गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की दुकानों पर खरीदारों की खूब चहल-पहल रही।
बाजारों में सजी रंग-बिरंगी दुकानें, हर उम्र के लोगों में दिखा उत्साह
शहर के मुख्य बाजारों के अलावा तहसील क्षेत्र के बंधवा बाजार, खाखोपुर, जमुहर, गोधना, मोलनापुर, गरियांव, सतहरिया, मीरगंज, जंघई, सुजानगंज, पवांरा तथा मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों में भी होली की खरीदारी जोरों पर रही। दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क किनारे, फुटपाथ पर और ठेलों पर सजा रखी थीं, जिससे ग्राहकों की भीड़ हर ओर नजर आई।
बच्चों और युवाओं का खास झुकाव नई तकनीक वाली पिचकारियों और मशहूर हस्तियों के मुखौटों की ओर रहा। बच्चे अपने माता-पिता के साथ खरीदारी करने पहुंचे और तरह-तरह की पिचकारियों और मुखौटों को लेकर खासे उत्साहित दिखे।
बच्चों को भा रही आधुनिक पिचकारियां और मुखौटे
मछलीशहर कस्बे में खरीदारी करने आए आर्यन सिंह ने बताया कि बच्चों में मुखौटों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह है। वे इन्हें पहनकर अपने दोस्तों को चौंकाने की योजना बना रहे हैं। निर्माताओं ने बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की रंग-बिरंगी पिचकारियां बाजार में उतारी हैं, जो बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं।
मछलीशहर कस्बे में दुकान चला रहे श्याम सुंदर पटवा के मुताबिक, बाजार में पिचकारियां 20 रुपये से लेकर 700 रुपये तक उपलब्ध हैं। तहसील रोड पर सजी दुकानों पर बच्चे खुशी-खुशी अपनी पसंद की चीजें खरीदते नजर आए।
किराना और नमकीन की दुकानों पर भी रही भीड़
होली की तैयारी में केवल रंग और पिचकारी ही नहीं, बल्कि खाने-पीने की चीजों की भी जमकर खरीदारी हुई। बाजारों में चिप्स, पापड़ और मसाले के स्टॉल भी सजे रहे। दुकानदारों ने रंग-बिरंगे चिप्स और पापड़ों को खुली बोरियों में सजा रखा था, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
किराना की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही सूजी, चीनी, मैदा और मसालों के छोटे-छोटे पैकेट तैयार कर रखे थे, ताकि ग्राहकों को जल्दी सामान दिया जा सके। दुकानों पर ग्राहक लगातार आते रहे और खरीदारी देर शाम तक जारी रही।
त्योहार को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, व्यापारी भी खुश
बाजारों में उमड़ी भीड़ से व्यापारी भी काफी खुश नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि इस बार होली की खरीदारी काफी अच्छी हो रही है और लोग उत्साह के साथ त्योहार की तैयारी कर रहे हैं।
कुल मिलाकर, रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल रही। लोग पूरी तैयारियों के साथ इस उत्सव को मनाने के लिए जुटे हुए हैं और शहर के हर कोने में होली का रंग चढ़ चुका है।
COMMENTS