होली का त्यौहार नज़दीक, मिलावटी रंग और मिठाइयों से रहें सतर्क तामीर हसन शीबू जौनपुर होली का पर्व उल्लास और रंगों का संगम होता है, लेकिन त...
होली का त्यौहार नज़दीक, मिलावटी रंग और मिठाइयों से रहें सतर्क
तामीर हसन शीबू
जौनपुर होली का पर्व उल्लास और रंगों का संगम होता है, लेकिन त्योहार की खुशियों के बीच मिलावटी मिठाइयों और हानिकारक रंगों का खतरा भी बढ़ जाता है। बाजारों में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, जो सस्ते और नुकसानदायक रंगों तथा नकली मिठाइयों की बिक्री करते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मिलावटी रंगों में हानिकारक रसायन हो सकते हैं, जो त्वचा रोग, आंखों में जलन और गंभीर एलर्जी का कारण बन सकते हैं। वहीं, सिंथेटिक दूध, नकली मावा और कृत्रिम मिठास से बनी मिठाइयां पेट से जुड़ी बीमारियों को जन्म दे सकती हैं।
प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा विभाग को सतर्क रहने और बाजारों में नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उपभोक्ताओं से भी अपील की जा रही है कि वे ब्रांडेड और विश्वसनीय दुकानों से ही मिठाइयां व रंग खरीदें तथा घर पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें।
सतर्क रहें, सुरक्षित होली मनाएं!
COMMENTS