चोरों का आतंक, एक हफ्ते में पांच दुकानों के ताले तोड़े, पुलिस के हाथ खाली जौनपुर मछलीशहर कस्बे में बीते एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटनाओं म...
चोरों का आतंक, एक हफ्ते में पांच दुकानों के ताले तोड़े, पुलिस के हाथ खाली
जौनपुर मछलीशहर कस्बे में बीते एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस अब तक किसी भी मामले में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। स्थानीय व्यापार मंडल ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। लेकिन लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
COMMENTS