विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ व मिनी खेल स्टेडियम मे कार्यक्रम हुआ आयोजित जौनपुर चन्दवक डोभी प्राथमिक विद्यालय अमरौना स्कूल मे बुधवार दोपहर ...
विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ व मिनी खेल स्टेडियम मे कार्यक्रम हुआ आयोजित
जौनपुर चन्दवक डोभी प्राथमिक विद्यालय अमरौना स्कूल मे बुधवार दोपहर मे विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ डोभी का आयोजन मिनी खेल स्टेडियम मे आयोजित किया गया।जिसमें 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वॉलीबॉल,खो खो,कबड्डी 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ गोलाफेंक व लॉन्ग जंप का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोभी ब्लॉक प्रमुख विशिष्ट अतिथि मे अजय प्रकाश सिंह केडी सिंह व उनके प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने फीता काटकर किया
कार्यक्रम में अतिथि के रुप मे खंड विकास अधिकारी डोभी नंदलाल कुमार खंड शिक्षा अधिकारी डोभी रमाकांत सिंह
क्षेत्रीय युवा खेल अधिकारी दीपक सिंह कार्यक्रम नोडल रमेश यादव प्रधान अमरौना बालेन्द्र यादव उपस्तिथ रहें
जिसमें कबड्डी बालिका में उच्च प्राथमिक स्कूल तराव पी एम श्री बालिका कबड्डी में विजेता अमरौना कबड्डी बालक में हरिहर पुर 100 मीटर दौड़ बालिका प्रथम आकांक्षा 200 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम स्थान शीतल डोभीखास द्वितीय स्थान आकांक्षा कस्तूरबा विद्यालय
तृतीय स्थान चाँदनी हरिहरपुर
100मीटर दौड़ बालक प्रथम स्थान आकाश निषाद दितीय स्थान आर्यन यादव तृतीय स्थान लकी कुमार 200 मीटर दौड़ बालक प्रथम स्थान विकास
द्वितीय स्थान आकाश निषाद तृतीय स्थान आर्यन यादव
खो खो में लांग जम्प बालिका में अमृता अमरौना से प्रथम
अशी सिंह कस्तूरबा से द्वितीय
लांग जम्प बालक में प्रथम
प्रितम पतरही द्वितीय स्थान स्वतन्त्र वर्मा गोला फेक बालिका में स्मृता गौड़ अमरौना से
गोला फेक बालक अमित कुमार अमरौना से कार्यक्रम में शिक्षक संघ अध्यक्ष आलोक सिंह , धीरेंद्र प्रताप सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अरविंद सिंह,संजय सिंह,शैलेष सिंह,आनन्द सिंह,,अशोक सिंह,संजय गुप्ता,सत्यप्रकाश सिंह,,ऋषिकेश सिंह,ऋचा सिंह,प्रकाश सिंह उपस्तिथ रहे।
मैच रेफरी की भूमिका में ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्याम नारायण यादव( पथरु) एवं समस्त खेल अनुदेशक रहे।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार यादव व पारसनाथ यादव ने किया।
COMMENTS