दबंगों ने भट्टा मजदूरों को पीटा रिपोर्ट इज़हार हुसैन जौनपुर जफराबाद। क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को दबगों ने मारा पीट द...
दबंगों ने भट्टा मजदूरों को पीटा
रिपोर्ट इज़हार हुसैन
जौनपुर जफराबाद। क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को दबगों ने मारा पीट दिया। भट्टा मैनेजर की तहरीर पर जफराबाद पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
जलालपुर थाना के मसउदपुर कबूलपुर क्षेत्र निवासी बृजेश चौहान जो कि ईट भट्टा मेसर्स सिंह एण्ड ब्रदर्स पर मैनेजर है। रविवार को जफराबाद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते गुरूवार की शाम हौज गांव के पतालू चौहान,आजाद चौहान, गुड्डू चौहान, आशीष चौहान, के साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके भट्टे पर काम करने वाले नवादा बिहार निवासी भट्टा मजदूर सनोज, लालू, लवकुश, व विनोद को मारे पीटे। शोरगुल सुनकर जब बाकी के मजदूर जुटने लगे तो वे लोग वहां से भाग गये। शुक्रवार को जब भट्टा मजदूर जरूरत के सामान लेने बाजार गये तो उन लोगों ने फिर से उन्हे धमकाया।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
COMMENTS