बारात में लूट: नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लूटे चार लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी तामीर हसन शीबू जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र...
बारात में लूट: नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से लूटे चार लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
तामीर हसन शीबू
जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बारात के दौरान लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। आजमगढ़ रोड पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से नोटों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। बैग में करीब चार लाख रुपये होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के पिता बारात के दौरान एक बैग में रुपये लेकर जा रहे थे। जैसे ही वे आजमगढ़ रोड पर पहुंचे, अचानक बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके पास आए और जबरदस्ती बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। बारातियों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर चंद सेकंड में ही आंखों से ओझल हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही शाहगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है और इलाके में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में
इस तरह की घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बारात जैसे खुशी के माहौल में हुई इस लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
(इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है।)
COMMENTS