वांछित अभियुक्त गिरफ्तार: बक्सा पुलिस की बड़ी कार्रवाई जौनपुर , पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ...
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार: बक्सा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बक्सा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त राहुल निषाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल निषाद (19) पुत्र राधेश्याम निषाद, निवासी केवटली खुर्द, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर के खिलाफ थाना बक्सा में मुकदमा अपराध संख्या 65/2025 दर्ज था। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 351(2), 352, 319(2), 318(4), 127(2), 308(5) बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।
बक्सा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एक खास स्थान पर मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर
2. कांस्टेबल अंकुश कुमार, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
COMMENTS