* अपने ही बयान से औंधे मुंह गिरे विद्युत विभाग के जिम्मेदार, दी अज्ञात के खिलाफ तहरीर* *उप केन्द्र से तेल चोरी मामले में बयान कुछ और पुलिस ...
*अपने ही बयान से औंधे मुंह गिरे विद्युत विभाग के जिम्मेदार, दी अज्ञात के खिलाफ तहरीर*
*उप केन्द्र से तेल चोरी मामले में बयान कुछ और पुलिस की दी गई तहरीर कुछ और!*
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ
जौनपुर सुइथाकला,विगत दो दिनों में गुड़बड़ी स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे 8 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से हुई तेल चोरी मामले में मीडिया कर्मियों के टेलीफोनिक पूछताछ के दौरान दिए गए बयान के बाद,जब बारी लिखा पढ़ी की आई तो अपने ही बयान से विभागीय जिम्मेदार पलट गए और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे डाली। जिसे लेकर लोग हतप्रभ रह गए।
रविवार को उक्त मामले के चर्चाओं में आने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने विभाग से मामले की जानकारी ली, तो जहां उस रात ड्यूटी पर तैनात एक एसएसओ समेत दो दिन पहले तक ड्यूटी पर तैनात दूसरे एसएसओ का जिक्र करते हुए उन्हें दोषी ठहराया गया और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के तेल चोरी का मामला बताया गया, वहीं जब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिखा पढ़ी की बारी आई तो पुलिस में दी गई तहरीर में एक अज्ञात का हवाला देते हुए महज एक हजार लीटर तेल चोरी का जिक्र किया गया। जिसके संज्ञान में आते ही लोग हतप्रभ रह गए।
गौरतलब हो कि उक्त उपकेंद्र पर लगे 8 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से रविवार को तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया।वह भी तब जब विगत शुक्रवार से उपभोक्ताओं के बीच उक्त ट्रांसफर से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। उधर विभाग उस समय हरकत में आया,जब नाराज उपभोक्ता अनूप जायसवाल द्वारा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर शिकायत की। प्रथम दृष्टया जांच में पहुंचे अवर अभियंता राजकुमार सिंह की जांच में 3680 लीटर क्षमता वाले उक्त ट्रांसफर में तेल नापा गया तो एक लीटर भी तेल न बचने की बात सामने आई।
ट्रांसफार्मर के ईर्द-गिर्द जमीन पर गिरे तेल के आधार पर तेल चोरी होने की आशंका जताई गई।आनन-फानन में मुख्य अभियंता राकेश कुमार समेत मातहत मौके पर पहुंचे और शीघ्र ही आपूर्ति बहाली को लेकर रविवार को तेल डालने और आपूर्ति को सुचारु करने का कार्य शुरू हुआ। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है, दोषी कौन यह भविष्य के गर्भ में है। फ़िलहाल विभगीय जिम्मेदारों के दोहरे मापदंड को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
COMMENTS